बढ़ते हुए कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में बीआरसी केंद्रों पर चार दिवसीय प्रशिक्षण के आयोजन को स्थगित करने के संबंध में: सनत कुमार सिंह
वाराणसी।
*भीषण ठंड व बढ़ते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शासन द्वारा 23 जनवरी तक विद्यालयों को बंद कर दिया गया है, शिक्षकों द्वारा अवगत कराया जा रहा है कि जनपद के बीआरसी केंद्रों पर शिक्षकों का बुनियादी भाषा एवं गणित आधारित कौशल विकास हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है और प्रशिक्षण में उपस्थित न होने पर वेतन रोकने जैसी कार्रवाई भी की जानी है। सनत कुमार सिंह जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने मांग की है कि बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण न कराया जाए क्योंकि यदि कई शिक्षक एक साथ इकट्ठा होंगे तो संक्रमण तेजी से फैल सकती है। पूर्व में शासन द्वारा कार्यालयों में 50% कर्मचारियों को ही उपस्थित रहकर कार्य करने का निर्देश जारी किया गया है जिसके दृष्टिगत भी शिक्षकों को इकट्ठा करके प्रशिक्षण कराया जाना किसी भी तरह से उचित नहीं होगा*।
#️⃣ सनतकुमारसिंह
#️⃣ सनतकुमारसिंह