यूपी के स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद, बढ़ते कोरोना और सर्दी के चलते बंद रहेंगे स्कूल, आधिकारिक आदेश के लिए इंतज़ार करें
यूपी में स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रहेंगे, आधिकारिक आदेश के लिए इंतज़ार करें
स्कूल कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद रखने के आदेश हो गए हैं। इससे पहले 16 जनवरी तक स्कूल कॉलेज बंद रखे गए थे। लगातार बढ़ते संक्रमण की समीक्षा के बाद इसे एक हफ्ते और बढ़ाया गया है।
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में स्कूल कालेज 23 जनवरी तक बंद ।
- कोविड और ठंड को देखते हुए लिया गया फ़ैसला ।
- अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी जानकारी ।
यूपी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि शासन ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए छह से 15 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान केवल वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश था।