DBT APP : शासन ने 30 हजार ऐसे बच्चों का डाटा भेजा है, जिनकी उम्र और नाम व अन्य प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई गई, शिक्षकों को सत्यापन के आदेश
बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों को डीबीटी के तहत राशि दी जा रही है। अब शासन ने 30 हजार ऐसे बच्चों का डाटा भेजा है, जिनकी उम्र और नाम व अन्य प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई गई है। सबसे ज्यादा गड़बड़झाला बच्चों की उम्र में दिख रहा है। डाटा आने के बाद शासन ने इन बच्चों के सत्यापन के आदेश दिए हैं। शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों के नाम, अभिभावक एवं उनकी उम्र का सत्यापन कर फिर से रिपोर्ट देंगे। स्कूल में एक अभिभावक के कितने बच्चे पढ़ रहे हैं, इसकी भी जांच होगी। शासन द्वारा परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते-मौजे, बैग के लिए 1100-1100 रुपये दे रहा है। यह राशि अभिभावकों के खातों में पहुंच रही है।