Latest Updates|Recent Posts👇

10 February 2022

Salary Account Change Application Form:- बचत खाते को वेतन खाते (सैलरी अकाउंट) में परिवर्तन कराने हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप

Salary Account Change Application Form:- बचत खाते को वेतन खाते (सैलरी अकाउंट) में परिवर्तन कराने हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ...........


विषय: बचत खाते को वेतन खाते (सैलरी अकाउंट) में परिवर्तन करने हेतु ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ................. आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरी अकॉउंट संख्या.............. ................................है। मैं वर्तमान समय में BASIC EDUCATION DEPAERTMENT में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हूँ। मेरी कर्मचारी संख्या/ EHRMS .......................... है। मैं आपसे निवेदन करती/करता हूँ कि आप मेरे बचत खाते को वेतन खाते में परिवर्तन कर दें जिससे कि मैं इस खाते का पूरा लाभ उठा सकूं। मैंने इसके लिए अपने आधार कार्ड की प्रति, मासिक वेतन स्लिप और अपने पासबुक की भी एक प्रति संलग्न कर दिया है। अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे बचत खाते को वेतन खाते में जल्द जल्द बदल दें इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहूंगी/रहूँगा।



नाम..........................
एकाउंट नंबर............................
दिनांक .......................
हस्ताक्षर.......................
 


👉प्रार्थना पत्र के प्रारूप की कॉपी पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें

Salary Account Change Application Form:- बचत खाते को वेतन खाते (सैलरी अकाउंट) में परिवर्तन कराने हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news