यूपी के कई जिलो मे बारिश व हल्की बारिश की सम्भावना, तापमान मे होगी गिरावट
लखनऊ। बदली और सुबह हुई बूंदाबांदी ने राजधानी ठण्ड बढ़ा दी है। नवम्बर में शुरू हुई गुलाबी ठण्ड अब कड़ाके की होने जा रही है। लखनऊ एवं आसपास के जिलों में बुधवार से ही बदली छा गयी थी। गुरुवार को ठण्ड बढ़ गई है। मौसम विभाग बता रहा है कि शनिवार को भी सुबह धुंध छाया रहेगा। आने वाले 24 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।