बच्चों के साथ बीएसए ने भी शिक्षकों का गेट पर इंतजार किया, खुद ही बच्चों को पीटी और राष्ट्रगान कराया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुक्रवार को पिंडरा विकास क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण करने निकले। सुबह नौ बजे प्राथमिक विद्यालय नामापुर का गेट बंद मिला। बच्चों के साथ बीएसए ने भी शिक्षकों का इंतजार किया।
स्कूल खुलने पर उन्होंने खुद ही बच्चों को पीटी और राष्ट्रगान कराया। देर से स्कूल पहुंचे हेड मास्टर और शिक्षकों को बीएसए ने कड़ी फटकार लगाई। कहा कि अभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।