परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संचालन हेतु समय परिर्वतन किया जाना आवश्यक है: सनतकुमार सिंह
*परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संचालन हेतु समय परिर्वतन किया जाना आवश्यक है। सनतकुमार सिंह
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
सनत कुमार सिंह जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने पत्र देकर जिलाधिकारी वाराणसी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी को अवगत कराया है कि परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संचालन की अवधि प्रातः 9:00 बजे से 3:00 बजे तक शासन द्वारा निर्धारित है । वर्तमान समय में आदेश दिनांक 04.12.2021 के द्वारा 3:00 बजे के पश्चात् आधे घंटे तक शिक्षकों को विद्यालय में ही रुकने हेतु निर्देशित किया गया है,जो उचित नहीं है और इसे लेकर शिक्षकों ने रोष जताया है।
सनत कुमार सिंह ने बताया कि विगत वर्षो पहले विद्यालय 01 अप्रैल से 20 मई तक प्रातः 07:00 बजे से 11:00बजे तक और 01 जुलाई से 31 मार्च तक प्रातः 10:00बजे से 04:00बजे तक संचालित होता था । दूरदराज क्षेत्र में महिला शिक्षकों की नियुक्ति होने व उन्हे शाम को लौटते समय उत्पन्न जटिलताओं एवं उनके साथ घटित दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा विद्यालय अवधि 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 08 से 01:00 बजे तक तथा 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 09:00बजे से 03:00 बजे तक निर्धारित की गयी है ।
सनत कुमार सिंह ने मांग की है कि वर्तमान समय में ठंड व कोरोना वायरस के नये वेरियेन्ट के संक्रमण के फैलने की सम्भावना दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है,ऐसी स्थिति में विद्यालय संचालन की अवधि प्रातः10:00 से 03:00 तक निर्धारित किया जाना उचित होगा।उक्त तथ्यों के प्रकाश में सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए आवश्यक एवं उचित आदेश निर्गत किया जाना नितांत आवश्यक है* ।
#️⃣ सनतकुमार सिंह
