विल यू मैरी मी, ये बोलने पर स्कूल में जमकर हंगामा, जानिए फिर क्या हुआ?
यूं तो शिक्षक को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और उन्हें पिता तुल्य ही समझा जाता है, लेकिन बिजनौर के वीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में एक शिक्षक की बड़ी शर्मनाक हरकत सामने आई।इंजीनियरिंग की एक छात्रा ने एक शिक्षक से कॅरियर के संबन्ध में सलाह मांगी तो पहले उसने दोस्ती करने का दबाव डाला है। छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसने व्हाट्सएप चैट में विल यू मैरी मी तक छात्रा को लिखकर भेज दिया है। छात्रा ने इसकी शिकायत क्लास में की तो पता चला शिक्षक इस तरह से दो और छात्राओं को मैसेज कर रहा था। इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। शिक्षक के दूसरे वर्ग से जुड़ा होने के चलते मामला और बढ़ गया। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत शिक्षक को निष्कासित कर दिया। पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है।
