उत्तर प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों का तीन फीसद की बढ़ी दर से डीए और डीआर बढ़ाया, जानिए कब होगा भुगतान
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को नए साल पर बड़ा उपहार देने जा रही है। प्रदेश के 26 लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (डीए और डीआर) मिलने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों व पेंशनरों को बीती पहली जुलाई से 31 फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने के वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
