UPTET NEWS: यूपीटेट की परीक्षा से एक और महत्वपूर्ण परीक्षा उसी दिन टकराने की सम्भावना, UPTET का ADMIT CARD जल्द जारी होगा, तैयारी रखे जोरो पर
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के आयोजन में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है और अभ्यर्थी अब इस परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। यह शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जानी है। शिक्षकों के 50 हजार से भी अधिक पदों पर भर्तियां निकल सकती हैं। जल्द जारी होगा यूपीटेट का एडमिट कार्ड उम्मीद है कि नवम्बर के दूसरे व तीसरे हफ्ते मे एडमिट जारी हो सकती है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच 3 फेज में आयोजित की जानी है और तीसरे फेज की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होनी है। पात्रता परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को होना है ऐसे में यह संभव है कि 28 नवंबर को आयोजित होने वाली सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा और यूपीटेट में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को कोई एक परीक्षा छोड़नी पड़ जाए। ये भी हो सकता है किसी एक परीक्षा मे बदलाव शासन स्तर से किया जाये।
