UPTET NEWS: शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) शामिल होने जा रहे हो तो पहले इन चीजों को कर लो अच्छे से तैयार, नही तो पछताना पड़ सकता है
UP में सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए लंबे समय में शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का इंतजार किया जा रहा था। हाल ही में उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा इसके लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म कराकर परीक्षा की तारीख दे दी गई। TET 2021 प्रदेश भर में 28 नवंबर 2021 को आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की अधिकृत वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीटीईटी 2021 के लिए करीब 21 लाख युवाओं ने आवेदन किय़ा था जिनमें प्राथमिक और उच्च दोनों स्तर की परीक्षाओं के आवेदन शामिल हैं।
