UPTET NEWS:- यूपीटीईटी 2021 के लिए प्रवेश पत्र जारी करने के साथ परीक्षा केंद्र भी फाइनल, 28 नवंबर को दो पालियों में 21.65 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के लिए प्रवेश पत्र जारी करने के साथ उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने परीक्षा केंद्र भी फाइनल कर दिए हैं। दो पालियों में कराई जाने वाली परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल 4309 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुल 21 लाख 65 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्रों पर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।
