UPTET Latest News:- UPTET परीक्षा तारीख पर यह है लेटेस्ट अपडेट , क्या जारी होंगे फ्रेश UPTET 2021 एडमिट कार्ड?
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश राज्य के तीन जिलों में कथित तौर पर सामने आए पेपर लीक के मामलों के चलते रविवार, 28 नवंबर 2021 को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 को शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही स्थगित कर दिया गया। इसके साथ ही, राज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा कि यूपीटीईटी 2021 पेपर लीक में दोषी पाए गये लोगों के घरों पर सरकार का बुलडोजर चलेगा। साथ ही, इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
