UP SI Admit card : UPPBPB कर जारी करेगा सब इंस्पेक्टर परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ की उप निरीक्षक (SI), नागरिक पुलिस और पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीयक अधिकरी के पदों पर सीधी भर्ती-2020-2021 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड कल यानी 9 नवंबर 2021 को जारी किए जा सकते हैं।
एसआई परीक्षा के एडमिट कार्ड यूपी पुलिस की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होते ही अभ्यर्थी अपना एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा पैटर्न:
विषय—————–प्रश्नों की संख्या —– अधिकतम अंक
1- सामान्य हिन्दी—–40———————100
2- मूल विधि/संविधान, समान्य ज्ञान——–40—————–100
3- संख्यात्मक व मानसिक योग्यता ———40—————–100
4- मानसिक अभिरुचि परीक्षा/ तार्किक परीक्षा——–40———100
कुल योग – 160 प्रश्न और 400 अंक।
