Primary ka Master: नवंबर माह विद्यालय प्रबंध समिति रजिस्टर पर बैठक हेतु बिंदु व प्रारूप, देखे और प्रयोग करे, काम आसान हो जायेगा
माह नवंबर 2021 में प्रथम बुधवार को दिवाली अवकाश होने के कारण विद्यालय खुलनें पर 8 नवम्बर को बैठक का आयोजन होना था। नीचे आप बैठक को रजिस्टर में लिखने का तरीका व प्रारूप समझ सकते हैं। बैठक लिखने के बाद सभी उपस्थित सदस्यों के हस्ताक्षर जरूर करवाएं। ये उससे पहले की लिखी हुई बैठक प्रारूप है।
