Primary Ka Master:- देव दीपावली में तीन लाख दीपों को जलाने के लिए विभाग के 5600 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, सजेगी रंगोली
वाराणसी : विश्व की सांस्कृतिक राजधानी काशी में 19 नवंबर का दिन देव दीपावली की वजह से खास है। देव दीपावली पर काशी के घाटों के साथ गंगा पार रेती पर अलौकिक छटा बिखरेगी। इसको लेकर शासन प्रशासन की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं। पर्यटन विभाग के साथ बेसिक शिक्षा विभाग भी अपनी तैयारियों में जुट गया है।
पिछले साल की ही तरह इस साल भी दीयों की टिमटिमाती रोशनी से गंगा के दोनों किनारे जगमगाएंगे। कहीं रंगोली का विहंगम नजारा होगा तो कहीं सैंड आर्ट के जरिये युवा कलाकार अपने हुनर के जरिए रत पर एक नया आकार देंगे। साज-सज्जा के लिए गंगा किनारे के इलाकों को 20 सेक्टरों में बांटा गया है। जिसमें 11 से 20 सेक्टरों की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग को दी गई है।
