केंद्र सरकार आने वाले कुछ दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है, DA को लेकर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आने वाले कुछ दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से बकाया महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे हैं. बीते 18 महीनों से कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता जारी नहीं किया गया है.
महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी
केंद्र सरकार ने जुलाई माह में महंगाई भत्ते की दर को बढ़ाकर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी थी. केंद्र सरकार ने जुलाई माह में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था.
इसके बाद महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की और बढ़ोत्तरी की गई थी, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है.
देश में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण मई, 2020 से लेकर जून, 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी गई थी.
बकाया DA को लेकर प्रधानमंत्री जल्द ले सकते हैं फैसला