बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय सहित दर्जन भर स्कूलों का किया निरीक्षण, समय से पहले स्कूल बंद करने पर प्रधानाध्यापक निलंबित, दो शिक्षकों का वेतन रोका
कौशाम्बी: चायल बीआरसी के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की शिकायत लगातार बीएसए को मिल रही थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बीएसए प्रकाश सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सहित दर्जन भर स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई विद्यालयों में खामियां मिलीं। जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।