वेतन के लिए वाट्सएप ग्रुप पर वेतन को लेकर चर्चा, ग्रुप में डीबीटी का मतलब समझाया गया कि इस बार डीबीटी मतलब दीवाली बिना तनख्याह
त्योहार के दौरान सभी को समय से वेतन की आस होती है। गुरुजी को भी उम्मीद थी कि इस बार वेतन समय से खाते में आ जाएगा, जिससे ये परिवार के साथ दशहरा मना सकेंगे।
लंबे समय बाद इस बार ऐसा हुआ कि दशहरा का त्योहार बीत गया, लेकिन वेतन नहीं मिला।