मौसम मे तेजी से हो रहा बदलाव, बदलाव के जाने ये है कारण, बारिश व बर्फबारी से मौसम कहां होगी सक्रिय
नई दिल्ली: देश में धीरे-धीरे ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दी है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और नीचले इलाकों में हुई बारिश का आसर मैदानी इलाकों पर देखी जा रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर फिलहाल बर्फबारी थम गई है। लेकिन ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में सिहरन बढ़ा दी है।
उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है। खासकर, रात में पारा तेजी से गिर रहा है। गौरतलब है कि मौसम विभाग (MID) भारतीय मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।