खंड शिक्षाधिकारी ने स्कूलों का किया निरीक्षण, प्राथमिक विद्यालय बंद मिला वहीं शिक्षक भी अनुपस्थित मिले, अनुपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण
मैनपुरी। खंड शिक्षाधिकारी सुमित कुमार वर्मा ने सोमवार को विकास खंड के स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षाधिकारी को प्राथमिक विद्यालय जसरऊ बंद मिला। वहीं कई अन्य स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित मिले। कुछ स्कूलों में समय के बाद प्रार्थना कराई जा रही थी। खंड शिक्षाधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। खंड शिक्षाधिकारी ने अपनी निरीक्षण आख्या बीएसए को कार्रवाई के लिए भेजी है।
