प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की, प्रधानाध्यापक व एक सहायक अध्यापक पर लगाया यह आरोप
हरपालपुर। विकास खंड के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की। ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस शिक्षिका को थाने ले आई। जहां उसने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक सहायक अध्यापक पर प्रताड़ित करने और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।