वायु प्रदूषण की वजह से उत्तर प्रदेश सहित कई राज्य स्कूल बंद करने पर कर रहे विचार, जाने कौन-कौन से राज्यों में बंद हो सकते है स्कूल
School closed: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को वायु प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए स्कूलों को बंद करने पर विचार करने की सलाह दी है। दिल्ली सरकार ने ऐसे ही उपाय लागू किए हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में राज्य सरकारों और जिला प्रशासनों को भी सुझाव दिया गया है कि वे 'क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना' (जीआरएपी) के विभिन्न चरणों के दौरान उठाए जाने वाले कदमों पर जनता के लिए ‘नागरिक चार्टर / सलाह’ जारी करें.