छात्र-छात्राओं को मिड डे मील खाने के दौरान बैठने के लिए दरी तक नहीं, छात्र-छात्राएं उकडू बैठकर खाना खाते
पीडीडीयू नगर / नौगढ़। विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मलेवर का हाल बेहाल है। यहां के छात्र-छात्राओं को मिड डे मील खाने के दौरान बैठने के लिए दरी तक नहीं है। छात्र-छात्राएं उकडू बैठकर खाना खाते हैं। वहीं कक्षा में बैठने के लिए बेंच तक नहीं है एकाध दरी है जिसपर बैठकर बच्चे पढ़ाई करते हैं।