केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस महीने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ कर आने वाली है, ऐसे समझें वेतन का पूरा गणित
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. इस महीने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ कर आने वाली है. दरअसल, 28% डीए बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया गया है. वित्त मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर से कर्मचारियों को 3% बढ़े हुए डीए के साथ कुल 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. यानी नवंबर की सैलरी बढ़ कर आएगी.
