छात्र को उल्टा लटकाने का मामला: उल्टा लटकाए जाने पर माता-पिता आमने सामने आ गए, मां का कहना है कि उसका बच्चा अब उस विघालय में नहीं जाएगा, पिता का कहना है कि गुरुजी ने दुलार में सजा दे दी, पढ़े पूरी खबर
मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सद्भावना शिक्षण संस्थान में सोनू को छत के बार्जे (बालकानी) से उल्टा लटकाए जाने पर माता-पिता आमने सामने आ गए हैं। पिता का कहना है
कि शिक्षक जब छूटकर आ जाएंगे तभी बच्चा स्कूल जाएगा मां विनीता यादव का कहना है कि उसका बच्चा अब उस विघालय में नहीं जाएगा। पिता रंजीत यादव का कहना है कि प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई की है। गुरुजी ने दुलार में सजा दे दी है।