वायु प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई, बैठक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होने जा रही, उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों के मुख्य सचिव होंगे शामिल, क्या लगेगा लाकडाउन?
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने मंगलवार को आपातकालीन बैठक बुलाई है। यह बैठक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होने जा रही है. बैठक की अध्यक्षता वायु गुणवत्ता आयोग के अध्यक्ष एमएम कुट्टी करेंगे। दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण प्रतिवर्ष वायु का स्तर काफी खतरनाक रूप ले लेता है. लेकिन सचाई यह भी है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का 74 प्रतिशत वाहनों, उद्योगों निर्माण कार्यों से होने वाले धूल हैं।
