Latest Updates|Recent Posts👇

20 November 2021

गंगा पार रेती पर अव्यवस्थाओं से जूझते रहे शिक्षक व कर्मचारी, रेती पार से इस पार आने के लिए तरसे शिक्षक व शिक्षिकाऐं

 गंगा पार रेती पर अव्यवस्थाओं से जूझते रहे शिक्षक व कर्मचारी, रेती पार से इस पार आने के लिए तरसे शिक्षक व शिक्षिकाऐं


वाराणसी। देव दीपावली पर जहां घाटों पर दीपों का अलौकिक नजारा दिखा, वहीं तेल, दिया और बाती की कमी से गंगा पार रेती पर कम दीपक जलाए गए। हालात यह हो गए कि दीयों की कमी के चलते सेक्टर 18 व 19 में दीपदान का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। 

 


देर शाम साधन के अभाव में गंगा पार रेत पर बेंठे रहे शिक्षक, दिये जलाने के बाद उस पार से इस पार आने के लिए कोई साधन का इंतजाम शासन की तरफ से नही था। व​ही​ शिक्षक व शिक्षिकाऐं नाव के लिए तरसे किसी तरह देर रात नाव भी मिली तो 100 रूपये से लेकर 400 रूपये तक किराया वसूला नाव वालो ने। सुबह ​उस पार जाने के लिए केवल 20 रूपये किराया लगा वही रात को 100 रूपये से 300 रूपये किराया हो गया नाव वालो का। जहां शिक्षको  अपने घर 6 से सात बजे तक पहुंच गये होते वहां वह 11 बजे से रात 12 बजे अपने घर पहुंचे। थके शिक्षको की हालत बहुत दयनीय हो गयी थी।

गंगा पार रेती पर अव्यवस्थाओं से जूझते रहे शिक्षक व कर्मचारी, रेती पार से इस पार आने के लिए तरसे शिक्षक व शिक्षिकाऐं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news