भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है, फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
नई दिल्लीः नवंबर का महीना मौसम परिवर्तनशील के लिहाज से बहुत मायने रखता है, जिसमें तापमान लगातार नीचे लुढ़कने से सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण में कुछ कमी दर्ज की गई है।दूसरी ओर भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। आईएमडी के अनुसार दक्षिणी भारत के कुछ इलाकों में सोमवार तक भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है। इस बीच, इस सप्ताह की शुरुआत में, मौसम एजेंसी ने तमिलनाडु में आज और कल के लिए 'बेहद भारी बारिश' की भविष्यवाणीयां करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।