पर्वों से भरा है नवंबर पर्वों के बीच में आयोग इस महीने में कई भर्ती परीक्षाएं करवाएगा
प्रयागराज : पर्वों से भरा है नवंबर। हर कोई दीपावली, भइया दूज, डाला छठ, देवोत्थान एकादशी जैसे पर्व के उल्लास, उत्साह में डूबा रहेगा। अगर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की दृष्टि से देखें तो नवंबर अत्यंत महत्वपूर्ण है। आयोग इस महीने में इस महीने में कई भर्ती परीक्षाएं करवाएगा। परीक्षाओं के बीच में परिणाम भी जारी किए जाएंगे। आयोग कंबांइड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा-2019 का स्किल टेस्ट तीन नवंबर को आयोजित करेगा।