बूथ दिवस पर जिले के 68 शिक्षक बूथों पर ड्यिूटी करने नहीं पहुंचे, डीएम के निर्देश पर बूथों का निरीक्षण कराया गया, एफआईआर व कटेगा एक दिन का वेतन
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का अभियान चल रहा है। लेकिन कुछ बीएलओ लापरवाही कर रहे हैं। शुक्रवार को एसडीएम सदर ने इस अभियान में भाग न लेने वाले चार शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में एसडीएम की ओर से बीएसए को कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया गया है।
