दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे 21 युवक पकड़े, अलग-अलग थाने में रिपोर्ट, आरोपितों से पूछताछ जारी, साल्वर गिरोह से कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित कम्बाइंड हायर सेकेंड्री के स्किल टेस्ट में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे के 21 युवकों को पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ अलग-अलग थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ की जा रही, आरोपितों में राजस्थान और झारखंड के युवक युवती शामिल हैं। उनका साल्वर गिरोह से कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है।