12 नवंबर को जिले के 217 केंद्रों पर नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी परीक्षा होगी, परीक्षा के लिए चयनित विद्यालयों का होगा सत्यापन
महराजगंज। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा तीन, पांच व आठ में अध्ययनरत विद्यार्थियों के ज्ञान के स्तर को भांपने के लिए 12 नवंबर को जिले के 217 केंद्रों पर एनएएस (नेशनल अचीवमेंट सर्वे) संबंधी परीक्षा होगी।