Weather News:- मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, देखे यूपी के इन जनपदों में आज हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले 2 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश जारी रहेगी, मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के करीब 37 जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की थी।
राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
मंगलवार को मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रही, गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
