उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को निलंबित किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सांसद को शिकायती पत्र देकर शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग की है।
शिक्षक मंडल ने सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया को शिकायती पत्र सौंप जांच कराने की मांग की है। शिकायती पत्र में शिक्षक नेता विपिन तिवारी ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से बेसिक शिक्षा विभाग में अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की शिकायत की थी।
