UPTET NEWS: यूपीटेट पास अभ्यर्थी बनाम यूपीटेट अपीयरिंग अभ्यर्थी
इस समय शोसल मीडिया से लेकर जमीनी हकीकत यह है कि इस समय जो अभ्यर्थी पास है वह यह चाहते है कि जल्द शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकले और उन्हे जल्दी से नियुक्ति पत्र मिले। वही अपीयरिंग अभ्यर्थी यह चाहते है कि टेट का रिजल्ट आने के बाद ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो। लेकिन जो लोग पास है वे चाहते है कि जल्द से जल्द भर्ती चालू हो जाये। इसके लिए कुछ लोग अधिकारियो से लेकर नेताओ के पास मिलना जुलना शुरू कर दिये है वे चाहते है कि जल्द से जल्द भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो जाये।
इस समय स्थिती यह है कि कुछ लोग चाहते है कि प्राथमिक मे केवल डीएलएड (BTC) वालो को ही भर्ती मे शामिल किया जाये बीएड को इस भर्ती से बाहर रखा जाये, लेकिन सरकार ने बीएड वालो को प्राथमिक की भर्ती मे एलाउ कर दिया है। इस समय पास लोगो का यह सोचना है कि जितनी कम भर्ती मे भीड़ होगी नौकरी पाना उतना ही आसान होगा। हर कोई अपने जुगत मे लगा है लेकिन भर्ती का भविष्य तो भविष्य मे है कि उस भर्ती मे क्या होगा।
