UPTET Exam 2021: UPTET पास अभ्यर्थी किस-किस पद के लिए होता Apply कर सकते है, TET की घर बैठे बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो इस माध्यम से करे तैयारी
यूपी के परिषदीय स्कूलो मे यदि नौकरी करना चाहते है तो आपको बीएड, डीएलएड (BTC), के साथ यूपीटेट और सीटीइटी पास होना बेहत जरूरी है। इस नौकरी पाने के बाद नियमित रूप से भुगतान और भत्तों में बढ़ोतरी तो मिलती ही है। साथ ही साथ उन्हें आंतरिक समिति के माध्यम से और कार्यशैली के आधार पर मिलने वाली पदोन्नति के जरिए से उच्च रिक्तियों पर भी पदोन्नत किया जाता है। समय के साथ एक समर्पित और जिम्मेदार शिक्षक सीनियर टीचर, हेड मास्टर व स्कूल का प्राचार्य तक बन सकता है।
कैसे करें फ्री में TET की पक्की तैयारी अगर आप भी यूपी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली टीईटी की घर बैठे बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो आप सभी कैंडिडेट्स इस वेबसाईट https://www.guruportal.in/ के माध्यम से भी तैयारी कर सकते हैं। इस पर जो भी स्टडी मैटेरियल है वो आपकेा एकदम फ्री मे मिलेगी।
