UPTET NEWS:- एनआइओएस से डीएलएड करने वालों अभ्यर्थियों ने परीक्षा टीईटी में शामिल होने का मौका मांगा
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से डीएलएड करने वालों अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में शामिल होने का मौका मांगा है। सचिव को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए आवेदन किए जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।
अभ्यर्थियों ने बताया है कि वर्ष 2017-19 में एनआइओएस से डीएलएड मान्य था। अभ्यर्थियों ने अपने मामले में शासन की ओर से कोई पत्र जारी न किए जाने पर पीएनपी सचिव से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। स्थिति स्पष्ट करने के साथ यह भी मांग की है कि वह लोग किस आप्शन से फार्म भरें।
