UPTET NEWS: कितने लाख सरकारी शिक्षकों के पद खाली होने का है अनुमान, जल्द ही टीईटी संपन्न कराए जाने के बाद शिक्षक भर्ती का ऐलान किया जा सकता है
यूपीटीईटी की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसलिए, यूपी के जूनियर व प्राइमरी स्कूलों में सरकारी शिक्षक बनने वाले युवाओं को साल 2021 में आयोजित की जाने वाली यूपीटीईटी की जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए।
साल 2020 के अप्रैल माह में एक इंग्लिश मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर में यह बताया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कुल 1.59 लाख जूनियर व प्राइमरी विद्यालय शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पूरे यूपी में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के 1.41 लाख से भी अधिक पड़ खाली पड़ें हैं।
