UPTET NEWS: जल्दी करे यूपीटेट का फार्म का रजिस्ट्रेशन होने वाला है बंद, ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि है ये
UPTET 2021 का फार्म भरने वाले लोगो को यह बताना चाहूंगा कि जल्दी करे समय अब कम रह गया है, अंतिम डेट मे आवेदन के बारे मे ना सोचे नही तो पड़ सकता है पश्ताना। कई बार यह देखा गया है कि अंतिम समय मे बेबसाईट का धीरे चलना या न चलना एैसा कई बार देखा गया है।
इसलिए आपलोगो से कहना चाहूंगा कि समय रहते फार्म भर ले। क्यो कि बहुत दिनो बाद एक बड़ी भर्ती निकलने वाली है इस भर्ती मे चूके तो पश्ताने के शिवा कुछ नही बचेगा। UPTET 2021 का फार्म ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर, 2021