बीआरसी के अंदर से जोर-जोर से आवाजें आ रही थीं, ताला खुलवाया तो गिरा मिला कम्प्यूटर और फटे थे अभिलेख, देखे किया है पूरा मामला
हरदोई: यूपी के हरदोई जिले के बीआरसी के अंदर से जोर-जोर से आवाजें आ रही थीं। सुबह जब ग्रामीण शौच को जाने को निकले तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। पहले तो बीआरसी में लगा ताला और ऊपर से आवाजें सुनकर सभी घबराए, लेकिन जब पास जाकर देखा तो सभी हैरत में पड़ गए।
बीआरसी के अंदर एक कुत्ता बंद था जो जोर-जोर से भौंक रहा था।
