Latest Updates|Recent Posts👇

15 October 2021

परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोईयों को पिछले छह माह से मानदेय नहीं मिला है, रसोईयो का परिवार आर्थिक तंगी मे गुजर रहा है

 परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोईयों को पिछले छह माह से मानदेय नहीं मिला है, रसोईयो का परिवार आर्थिक तंगी मे गुजर रहा है


रसोईयो को कई महीनो से मानदेय नही मिला है जिससे उनका परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। वो लोग कब तक उधार मांग कर काम चलायेगी। धीरे—धीरे 6 महीने का समय गुजर चुका है उन्हे मानदेय नही मिला है। एक रसोइयां ने बताया कि सर जी इस समय काफी तंगी चल रही है। दुकान वाला उधार देने से भी मना कर दिया है अब घर का कैसे घर चले। 


शिक्षक संघ ने कहा है शासन की अति महत्वपूर्ण मध्याहन भोजन योजना के संचालन में सबसे ज्यादा मेहनत रसोईये करते हैं। विभाग उन्हें बतौर पारिश्रमिक 15 सौ रुपये प्रतिमाह देता है। शिक्षक नेता सुरेंद्र गुप्ता और खुश्तर रहमान खां का कहना है वर्तमान में वित्तीय वर्ष के छह माह पूरे हो चुके हैं। लेकिन मानदेय नहीं मिला। दशहरा और दीपावली जैसे पर्व पर इनका मानदेय अंधेरे में रोशनी की किरण की भांति है। मांगपत्र की प्रति मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को भी भेजी गई है।


परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोईयों को पिछले छह माह से मानदेय नहीं मिला है, रसोईयो का परिवार आर्थिक तंगी मे गुजर रहा है Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news