बंद और एकल स्कूलों में ही शिक्षकों की तैनाती होनी थी लेकिन इसमे शासन के अधिकारी फेल, बीएसए ने भेजी संशोधित सूची
प्रतापगढ़। गैर जनपद से तबादले पर आएशिक्षकों को बंद और सिंगल टीचर स्कूल की सूची देने में शासन में बैठे अफसर फेल हो गए। बुधवार को पौने छह बजे शाम को जो रिक्त स्कूलों की सूची शासन ने मुहैया कराई, उसमें पहले से ही चार-चार टीचर तैनात थे। ऐसे स्कूलों में बीएसए ने शिक्षकों की तैनाती करने से हाथ खड़े कर दिए हैं।