डीआईओएस का निरीक्षण, गैरहाजिर मिले प्रधानाचार्य व शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ऋतु गोयल शुक्रवार को राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज गुतहरा का निरीक्षण करने पहुंची। यहां सहायक अध्यापक रामअवतार शर्मा मौजूद मिले। प्रभारी प्रधानाचार्य चिदानंद सात व आठ सितंबर को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। यहां पर अपन कुमार गौतम भी गैरहाजिर मिले।
विद्यालय परिसर में गंदगी मिली। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सहायक अध्यापकों द्वारा विद्यालय के पठन-पाठन में कोई रुचि नहीं ली जा रही। छात्र-छात्राएं निरीक्षण के समय विद्यालय परिसर में घूमते हुए मिले। अनुपस्थित मिले स्टाफ का एक दिन का वेतन रोकते हुए प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है, अन्यथा विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गई है।