सहायक अध्यापिका ने अज्ञात व्यक्ति पर हस्ताक्षर करने का दबाव डालने का आरोप लगाया, आरोपी गिरफ्तार
बेलसर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल पाठक पुरवा सिधौटी की सहायक अध्यापिका ने एसपी से अज्ञात व्यक्ति पर आधार कार्ड फार्म पर हस्ताक्षर करने का दबाव डालने का आरोप लगाया। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने थानाध्यक्ष करूणाकर पांडेय को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसओ ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की इस कार्रवाई पर विद्यालय के सभी शिक्षकों व पीड़िता ने प्रसन्नता व्यक्त की है।