परिषदीय शिक्षकों को वेतन के लिए बजट जारी
लखनऊ। सरकार ने परिषद के कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों, परिषदीय स्कूलों और सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षकों के वेतन के लिए 91 अरब 56 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। शासन की ओर से ग्रांट जारी होने के बाद रविवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय के वित्त नियंत्रक रवींद्र कुमार ने वेतन के लिए राशि जारी की। शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को सोमवार तक वेतन भुगतान कर दिए जाने की संभावना है।
