उत्तर प्रदेश चुनाव की वजह से एक नवंबर से तबादलों पर लगेगी रोक, इन विभागो की नही हो सकेगी तबादले
विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान एक नवंबर से शुरू होगा। अभियान शुरू होते ही इससे जुड़े अफसरों के तबादलों पर रोक लग जाएगी
अपरिहार्य परिस्थितियों में किसी अधिकारी का स्थानांतरण करने के लिए शासन को आयोग की पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी इसे अपनी संस्तुति के साथ आयोग को भेजेंगे। आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद ही स्थानांतरण आदेश जारी किया जा सकेगा।
