सब्जी में कीड़ा मिलने बच्चों ने मध्याहन भोजन से किया इन्कार, बीईओ ने इस संबंध में एनजीओ से स्पष्टीकरण भी मांगा है
वाराणसी : विपिन बिहारी चक्रवर्ती कन्या विद्यालय इंटर कालेज के बच्चों ने मंगलवार को मध्याहन भोजन करने से इन्कार कर दिया | दरअसल सोमवार को को मध्याहन भोजन की सब्जी में कीड़ा मिलने पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया था क्षेत्रीय पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी ने इसकी शिकायत नगर के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की थी।
बीईओ ने इस संबंध में एनजीओ से स्पष्टीकरण भी मांगा है । वहीं अब तमाम बच्चे भी दोपहर का भोजन करने से इन्कार कर रहे हैं | इसे देखते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य ने अधिकारियो से मार्गदर्शन व निर्देश मांगा है।