डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में भी वाराणसी प्रदेश में अव्वल, एक गुट के विरोध पर भी 99 फीसदी विद्यालयों ने किया अपलोड, शिक्षको ने चेहुल्ल्लम की छुट्टी मे भी स्कूल खोलकर डीबीटी का कार्य किया
परिषदीय विद्यालय के कुछ शिक्षक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी ) के तहत प्रेरणा पोर्टल पर अभिभावकों का विवरण अपलोड करने का विरोध कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर 99 फीसद परिषदीय विद्यालय ने डीबीटी का कार्य पूर्ण कर लिया है। डीबीटी के मामले में वाराणसी सूबे में अव्वल है। विरोध का मुख्य कारण शिक्षकों से डाटा अपलोड करना था। शिक्षकों का एक गुट कंप्यूटर आपरेटर से यह कार्य कराने का दबाव बनाया हुआ था।
वही शिक्षको ने चेहुल्ल्लम की छुट्टी मे भी स्कूल खोलकर डीबीटी का कार्य किया। पूरे यूपी मे केवल वाराणसी मे ही चेहुल्लल पर अवकाश नही हुआ था, जिसका परिणाम ये रहा है कि वाराणसी यूपी मे अव्वल रहा। वही पिर्त अमावस्या की छुट्टी कई जिलो मे था लेकिन बनारस मे मोछ की नगरी मे स्कूलो मे छुट्टी नही रही। कुछ शिक्षक संगठन छुट्टी की मांग बीएसए साहब से किये थे लेकिन बात नही बनी। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की डाटा फील करने में वाराणसी प्रदेश में अव्वल