Latest Updates|Recent Posts👇

16 October 2021

शिक्षकों को सितंबर का वेतन अब तक नहीं मिला, शिक्षकों में रोष


शिक्षकों को सितंबर का वेतन अब तक नहीं मिला, शिक्षकों में रोष

उनका कहना है कि दशहरा पर भी उनकी जेब खाली है। आगे करवाचौथ और फिर - दिवाली का भी खर्चा है। बिना वेतन कैसे त्योहार मनाएंगे।

 


बेसिक शिक्षकों को वेतन न मिलने की वजह ग्रांट न आना बताई - जा रही है। नवरात्र शुरू होने पर - शिक्षकों को उम्मीद थी कि दशहरा - तक तो वेतन मिल ही जाएगा, लेकिन बृहस्पतिवार तक ग्रांट न आने से वेतन का भुगतान लटक गया है। हालांकि शासन से महीने की पहली तारीख को ही शिक्षकों के वेतन भुगतान करने का आदेश है, लेकिन कुछ महीनों से वेतन देने में लेटलतीफी हो रही है।

शिक्षकों को सितंबर का वेतन अब तक नहीं मिला, शिक्षकों में रोष Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news